मोरिंगा के लाभ: मोरिंगा की पत्तियों का प्रयोग हजारों सालों से आयुर्वेदिक दवाइयों को बनाने के लिए किया जा रहा हैl इसमें विटामिन, खनिज पदार्थ, एंटीऑक्सीडेंट, क्लोरोफिल और पूर्ण अमीनो-एसिड पाऐ जाते हैl ताजी पत्तियों की तुलना में इसे सुखाकर पाउडर के रूप में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. मोरिंगा के पाउडर में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन A, विटामिन C प्रचुर मात्रा में पाऐ जाते है। इसमें बी-कांपलेक्स और लगभग 40 से अधिक प्रकार के एंटी-ऑक्सीडेंट भी पाऐ जाते हैl
मोरिंगा में पाए जाने वाले पौष्टिक तत्व-
1. लोहा – पालक से 10 गुणा अधिक होता है|
2. विटामिन A- गाजर से 10 गुना अधिक होता है|
3. कैल्शियम- दूध से 17 गुना अधिक होता है|
4. प्रोटीन- दही से 3 गुना अधिक होता है|
5. पोटेशियम- केले से 5 गुना अधिक होता है|
6. विटामिन C- विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत है|
मोरिंगा के फायदे :-
1.लंबे समय तक जवां नजर आएगी आपकी त्वचा-
- मोरिंगा में ऐसे गुणकारी तत्व पाए जाते हैं जो कि त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं | इसमें विटामिन C प्रचुर मात्रा में पाया जाता है इसीलिए इसके लगातार इस्तेमाल से त्वचा में निखार आता है और त्वचा जवां नजर आने लगती है |
- मोरिंगा में ऐसे गुणकारी तत्व पाए जाते हैं जो की उम्र के साथ नजर आने वाली फाइल-लाइंस को कम करने में मदद करते हैं और चेहरे की झुर्रियों और लटकती हुई स्किन की समस्या से छुटकारा दिलाते है |
- मोरिंगा में एंटी ऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो कि त्वचा से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं |
- मोरिंगा में पाए जाने वाले औषधीय तत्व त्वचा को इन्फेक्शन से भी बचाते हैं
2. मोरिंगा बालों के लिए एक वरदान –
- आज के समय में लोगों को बालों से संबंधित कोई ना कोई समस्या लगी रहती है ऐसे में प्राकृतिक उपचार के रूप में मोरिंगा पाउडर को आहार में शामिल करना एक अच्छा विकल्प है| मोरिंगा पाउडर का सेवन बालों की समस्याओं को कम करने में सहायक होता है|
- मोरिंगा पाउडर में विटामिन 𝐵1, विटामिन 𝐵2 विटामिन 𝐵3, विटामिन 𝐵6, विटामिन 𝐵7 पाऐ जाते है जो बालों को हेल्थी बनाने में बहुत कारगर साबित होते हैं| मोरिंगा के सेवन से शरीर में रक्त संचार सही होता है जिसके कारण बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है तथा बाल हेल्दी व सिल्की नजर आते हैं|
- शरीर के सेल्स निर्माण में विटामिन A की भूमिका अहम होती है अगर शरीर में विटामिन A की कमी हो तो स्कैल्प ड्राई और सख्त हो जाती है जिसके कारण बालों में खुजली होना, बाल रूखे होना जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैंl डाइट में मोरिंगा लेने ऐसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता हैl
- मोरिंगा पाउडर में विटामिन E भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो कि बालों के लिए बहुत लाभदायक हैl
(A) बालों को झड़ने से बचाए- मोरिंगा का पाउडर आयरन का बहुत अच्छा स्त्रोत होता हैं आयरन बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करता हैl इसका पैक बनाकर बालों में लगाया जा सकता है इसे बालों पर लगाने से खून में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती हैं, जिससे हेयर फॉलिकल्स तक भी बेहतर ब्लड फ्लो और ऑक्सीजन पहुंचती है । वहीं इसमें विटामिन A, विटामिन B, , विटामिन C, बायोटिन और एमीनो एसिड की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, जो हेयर फॉलिकल्स को दुरुसत रख कोलेजन का भी निर्माण करती हैl
(B) बालों में प्राकृतिक नमी बनाए – मोरिंगा के पाउडर में ओमेगा 3 फैटी एसिड की मात्रा पाई जाती है, जो बालों में नमी बरकरार रखने में मदद करती है। ओमेगा 3 फैटी एसिड बालों की डेंसिटी और पीएच लेवल को बैलेंस रखने में मददगार होता है और बालों में प्राकृतिक नमी को बरकरार रखता हैं।
(C) बालों के विकास में मददगार –बालों के विकास के लिए मोरिंगा का पाउडर किसी आयुर्वेदिक औषधी से कम नहीं हैं। इसमें बायोटिन, विटामिन A, विटामिन B और विटामिन C, जिंक, एमीनो एसिड, फैटी एसिड, मिनिरल्स, आयरन और कैरोटीन आदि उचित मात्रा में पाऐ जाते है। यह सभी न्यूट्रीएंट्स बालों की रुकी ही ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते हैं। यह बालों को फ्री रेडिकल्स से बचाने के साथ ही बालों में प्रोटीन की कमी को पूरा करते हैं ।
3. हड्डियों को बनाए मजबूत-
मोरिंगा के पाउडर में कैल्सियम और फास्फोरस भरपूर मात्रा में पाऐ जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा इसमें पाऐ जाने वाले एंटी इंफ्लेमेटरी गुण गठिया को ठीक करने में भी सहायक होते हैं।
4. डायबिटीज-
मोरिंगा के पाउडर में मधुमेह विरोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जिस वजह से ये मधुमेह रोगी की समस्या को कम करने में सहायक होता हैl ये इंसुलिन के स्तर को बढ़ा देता हैं, जिससे मधुमेह रोगी को फायदा मिलता हैl
5. हार्ट के लिए अच्छा-
मोरिंगा के पाउडर में ओमेगा-3 फैटी एसिड की अच्छी मात्रा में होता है जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है जिससे हृदय संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है|
6. बीपी को रखे कंट्रोल में-
मोरिंगा के पाउडर में पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है जो रक्तचाप को कम करने में प्रभावी होता है| मोरिंगा की पाउडर के सेवन से उच्च रक्तचाप रोगियों को फायदा मिलता है|
7. कैंसर के खतरे को करता है कम-
कैंसर के लक्षणों को कम करने के लिए मोरिंगा की पाउडर का उपयोग किया जा सकता है| मोरिंगा की पत्तियों में कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी, जस्ता और अन्य सक्रिय घटक होते हैं जो कैंसर कोशिकाओं और फ्री रेडिकल्स के प्रभावों को कम करने में सहायक हैं|
8.लीवर स्वस्थ रखे-
मोरिंगा के पाउडर में सिलिमारिन जैसे घटक होते हैं जो लिवर एंजाइम फंक्शन को बढ़ाते हैं. यह घटक यकृत को प्रारंभिक क्षति से भी बचाते है|
9.आंखों के लिए लाभदायक-
मोरिंगा के पाउडर में विटामिन A उच्च मात्रा में होता है जो गाजर की तुलना में 10 गुना अधिक होता है| विटामिन A आंखों के लिए बहुत अधिक लाभदायक होता है|
10. इम्यूनिटी मजबूत करता है-
मोरिंगा के पाउडर में बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन होते हैं जो प्रतिरक्षा कोशिकाओं की कार्य क्षमता को बढ़ाने और वायरस या बैक्टीरिया के प्रभाव को कम करने में सहायक होते हैं|
11. कब्ज व पथरी की समस्या को दूर करें-
मोरिंगा में मौजूद फाइबर हमारी आंतों में जमें किसी भी हानिकारक पदार्थ को आसानी से दूर कर सकता है जिस वजह से मोरिंगा के पाउडर का इस्तेमाल कब्ज से राहत पाने में लाभकारी होता है| मोरिंगा के पाउडर के नियमित सेवन से गुर्दे की पथरी में राहत मिलती है. इसमें मौजूद पोषक तत्व गुर्दे की पथरी को तोड़ने और मूत्र के माध्यम से इसे बाहर निकालने में सहायक होते हैं|
12. ब्रेन हेल्थ के लिए बढ़िया
इसमें आयरन, जस्ता, ओमेगा-3 फैटी एसिड और अन्य पदार्थ होते हैं| ओमेगा-3 मस्तिष्क की स्मृति को बेहतर बनाने में सहायक होता है| मोरिंगा के पाउडर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट मस्तिष्क कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को भी कम करते हैं|
बाल और त्वचा दोनों के लिए अमृत समान है
हमारी स्किन और हेयर की ऐसी तमाम समस्याएं हैं जो एक मोरिंगा पाउडर हल कर सकता है। यहां जानें इसके प्रयोग से हेयर और फेस पैक कैसे बनाएं।
मोरिंगा, एवोकैडो फेस और हेयर मास्क
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच मोरिंगा पाउडर
- 1 पका हुआ और मसला हुआ एवोकैडो
- 1 बड़ा चम्मच शहद।
- 1 चम्मच ताजा नींबू का रस या पानी
बनाने का तरीका
बस सभी सामग्रियों को एक कटोरे में एक साथ मिलाएं।
बालों पर लगाने का तरीका:
- इस पेस्ट को गीले और साफ बालों पर लगाकर अच्छी तरह से स्कैल्प पर मालिश करें।
- अपने बालों पर शॉवर कैप लगाएं और इसे 20-30 मिनट तक पड़ा रहने दे |
- फिर बालों को धो लें।
- अच्छा रिजल्ट पाने के लिए महीने में दो बार इसे लगाएं।
स्किन पर लगाने का तरीका:
- अपने चेहरे को साफ करें और मिश्रण को समान रूप से अपने चेहरे पर लगाएं।
- इसे चेहरे पर रगड़ने से बचें और आंखों से बचाएं।
- इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
- गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। फिर एक क्रीम या सीरम से चेहरे को मॉइस्चराइज कर लें।
मोरिंगा बनाना फेस और हेयर मास्क
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच मोरिंगा पाउडर
- 1/2 मसला हुआ केला
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 2 चम्मच टी-ट्री ऑयल
पैक बनाने का तरीका
केले को मैश करें और सभी सामग्रियों को एक कटोरे में मिला लें।
हेयर पैक के रूप में लगाने का तरीका:
- इसे अपने गीले बालों पर लगाएं और अच्छी तरह से स्कैल्प की मसाज करें।
- शॉवर कैप लगाएं और इसे 20-30 मिनट तक पड़ा रहने दे ।
- अपने बालों को धो लें।
- हर हफ्ते इस पैक को लगाने पर आपको बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा।
फेस पैक के तौर पर लगाने का तरीका:
- अपने चेहरे को साफ करें और इस मास्क को लगाएं।
- इसे चेहरे पर रगड़ने से बचें और अपनी आंखों को बचाएं।
- इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
- गुनगुने पानी से इसे धो लें और अपने चेहरे को मॉइस्चराइज करें।
मोरिंगा का फेस मास्क आपकी त्वचा को प्रभावी रूप से हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसमें आयरन की काफी मात्रा होती है, जिसका सेवन करने से चेहरे के मुंहासे दूर होते हैं और स्किन साफ बनती है।
Pankaj Kumar (verified owner) –
Product seems so good
Pooja Sharma (verified owner) –
Before buying this product, I had gone through google for many benefits of moringa powder, It really works.
Neeraj Kumar (verified owner) –
it is very beneficial for health
Aman (verified owner) –
Excellent product with nice packaging
Ankush Chaudhary (verified owner) –
I have started taking moringa powder as a part of my daily diet
Paramveer Singh (verified owner) –
Everything looks original , taste and smell which is tested by my mom seems original
Robin singh (verified owner) –
Actually it is good for weight management.
Aditi Agarwal (verified owner) –
Thanks nutrodose for having such good products like moringa such a nutritious product.
Simarn Kaur (verified owner) –
Nice product
Sahil Khurana (verified owner) –
It is very pure and natural, loaded with all vitamin & mineral, again ordering for my family
Rajesh Verma (verified owner) –
My uncle is using moringa powder, His eye sights has been improved.
Vishnu Pareek (verified owner) –
very use full in body weight loss ..thank u so much
Neeraj Bhati (verified owner) –
Got a fresh packet, The powder is fine and green and smells exactly like Moringa leaves
Kanchan Sethi (verified owner) –
Actually it is good for weight management.
Kanchan Garg (verified owner) –
Expecting good quality
Harjot Beniwal (verified owner) –
Looking for buy this product
Yashika Puniya (verified owner) –
Good quality and nice pakaging
abhiparn.tripathi (verified owner) –
I have ordered this for my family, I will share the feedback after receiving the product.
Jash Dhillon (verified owner) –
This is pure product and taste like raw leaves.
Naresh Tyagi (verified owner) –
Good quality
Pawan Thakur (verified owner) –
This is a very good product many of my family member use this and within a month they have seen great results.
abhiparn.tripathi (verified owner) –
I bought this product for my family & myself. I am using this product from last 15 days & I must say I can really feel the difference in my body energy before I use to feel very lethargic whole day after workout.
Product quality is very good perfectly dried with its natural colour you can really feel it.
Bharat Gurjar (verified owner) –
Wow excellent product
Akhilesh Parihar (verified owner) –
I am amazed by the benefit of the Moringa powder.
Harmeet Chahal (verified owner) –
Better than other multivitamins tablets
Anshita Maheshwari (verified owner) –
extraordinary health benefits
Deepika sain (verified owner) –
Nice product
Ishaan (verified owner) –
This is a very good product many of my family member use this and within a month they have seen great results.
Diya (verified owner) –
best product for weight loss….i m so happy…1 kg weight loss in just 1 week
Amar Singh (verified owner) –
I’m in love with this product. I’ve done quite a bit of research and this is definitely a great value purchase. It has high Potent Vitamin. Moringa works pretty well in reducing inflammation around my arthritic knees. It is one of precious few resources I have to control my pain. It’s not perfect, but then nothing is. It takes the edge off my pain and makes it a lot more bearable
Aditi Thakur (verified owner) –
This Moringa Powder is completely pure and natural without any harmful ingredients in it. Moringa has countless benefits for our body as it boosts immunity, improves digestive problems and many others. It is listed at a very reasonable price too which makes it a must buy and value for money deal.
Tamia Pathak (verified owner) –
I’ve been using this for the past few weeks. The powder blends in seamlessly and I am really enjoying adding it to my smoothies. 10/10 will buy again
Sana Khan (verified owner) –
Product is extremely Good. Meets all the Expectations.
Ajay Tiwari (verified owner) –
I would suggest to maintain a good physique and weight management
Dr. Rekha Swami (verified owner) –
As a doctor I would recommend this product. Really good quality product
Nikhil Arora (verified owner) –
I used this product for health reasons and I’m very happy with the results and would not hesitate to order it again in the future.
Anjali Hooda (verified owner) –
My friend and I are enjoying it with Curd, daily morning, on empty stomach.
Salim Khan (verified owner) –
Good one
Chinu bhai (verified owner) –
I’m noticing that my hair loss has been reduced.
Ramakrishan (verified owner) –
Good product with less price.
Rinki k (verified owner) –
It boost your immunity and gives you strength to remain active all day long.
Suresh Rathi (verified owner) –
It is a magic herb.
Shyam Sundar (verified owner) –
Purchasing this reading about the huge benefits.
Dr. Arun Khatter (verified owner) –
Its Natural supplement.
Sukhant M (verified owner) –
Fully satisfied with the quality.
Harendra Kumar (verified owner) –
I felt good after consuming this. This is a fair deal.
Sneha Verma (verified owner) –
Organic and fine
Sanjeev Bamniya (verified owner) –
If you want benefit than do not add sugar.
Sharon (verified owner) –
My favourite supplement.
Tajinder Kaur (verified owner) –
This is my second order of Moringa powder.
Tara chand (verified owner) –
Mere ko digestion ka issue rahta tha. 2 Din me result aaya. Good product.